सहारनपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत गंगोह पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को अरेस्ट किया है। रविवार को हुई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से करीब पांच लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। सीओ अशोक सिसौदिया ने बताया कि सहारनपुर परिक्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गंगोह थाना पुलिस नियमित गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने नया कुण्डा रोड पर आम के बाग के पास एक कच्चे रास्ते से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी लेने पर 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान अनीस उर्फ डान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अनीस पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और नागल थाना क्षेत्र का एक कुख्यात अपराधी माना जाता है। पुलिस इस गिरफ्तारी को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता मान रही है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी आपूर्ति किन-किन लोगों को की जानी थी। आरोपी के नेटवर्क और उसके संभावित सहयोगियों के बारे में भी गहन जांच की जा रही है। गंगोह पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के चंगुल से बचाना और समाज को सुरक्षित रखना है।
https://ift.tt/y12SCv7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply