सहारनपुर में भारतीय किसान यूनियन रक्षक के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीएम मनीष बंसल को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं और किसानों से जुड़ी मांगों के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में नागल बस स्टैंड पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई गई। संगठन ने बताया कि फ्लाईओवर के अभाव में यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई लोग जान गंवा चुके हैं। यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त होने के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए खतरनाक बना हुआ है। संगठन ने सुरक्षा को देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण को आवश्यक बताया। दूसरी अहम मांग गन्ना किसानों के बकाया भुगतान से संबंधित थी। भाकियू रक्षक ने आरोप लगाया कि बजाज शुगर मिल गंगनौली सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी कर किसानों का गन्ना भुगतान समय पर नहीं कर रही है। भुगतान में देरी से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। संगठन ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। इसके अतिरिक्त, नागल और बढ़ेड़ी क्षेत्र में तालाबों व जोहड़ों पर हुए अवैध अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया गया। संगठन ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद जल स्रोतों पर कब्जे बने हुए हैं, जिससे पर्यावरण और जल संरक्षण को नुकसान हो रहा है। उन्होंने अतिक्रमण हटाकर तालाबों का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। ज्ञापन में पीएम अमृत जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। अधूरे कार्यों के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाकियू रक्षक ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।
https://ift.tt/29jQqfm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply