सहारनपुर में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर पर बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। जारी आदेश में जहां कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं, वहीं कुछ अधिकारियों के पूर्व में किए गए तबादले निरस्त भी कर दिए गए हैं। एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार का थाना साइबर क्राइम से अपराध शाखा किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बहलोलपुर, थाना तीतरों से हटाकर चौकी प्रभारी हथनीकुंड, थाना मिर्जापुर भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को चौकी प्रभारी कुतुबशेर, थाना कुतुबशेर से चौकी प्रभारी बहलोलपुर, थाना तीतरों नियुक्त किया गया है। वहीं थाना गागलहेड़ी में तैनात सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार को चौकी प्रभारी कुतुबशेर, थाना कुतुबशेर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर ललित तोमर को चौकी प्रभारी हथनीकुंड, थाना मिर्जापुर से हटाकर थाना साइबर क्राइम में तैनात किया गया है। सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को चौकी प्रभारी खानकाह, थाना देवबंद से थाना नागल भेजा गया है, जबकि सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को थाना नागल से चौकी प्रभारी खानकाह, थाना देवबंद स्थानांतरित किया गया है। सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह का पुलिस लाइन से थाना सरसावा किया गया ट्रांसफर निरस्त करते हुए उन्हें सम्मन सेल में ही तैनात रखा गया है। वहीं सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह राठी को थाना जनकपुरी से कचहरी सुरक्षा, सहारनपुर में तैनाती दी गई है। महिला सब इंस्पेक्टर राखी शर्मा को थाना गंगोह से थाना मिर्जापुर और महिला सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी को थाना चिलकाना से थाना गागलहेड़ी भेजा गया है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का पुलिस लाइन से थाना चिलकाना किया गया तबादला भी निरस्त कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन में ही तैनात रखा गया है। वहीं, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ कुसुम भाटी को महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है। जबकि महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर को प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी कार्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
https://ift.tt/nrqxV8W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply