सहारनपुर में सर्दियों में संभावित घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को तीन महीने तक निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें 1 दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के अंत तक बंद रहेंगी। रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण हर वर्ष ट्रेनों की संचालन व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित होती है, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समयबद्ध संचालन और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के मौसम में विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पातीं। इससे न केवल यात्रियों को दिक्कत होती है, बल्कि अन्य ट्रेनों का संचालन भी बाधित होता है। इसी वजह से दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
https://ift.tt/yFMV8DJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply