सहारनपुर में एक युवक को अश्लील वीडियो का डर दिखाकर 12.90 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि पुलिस अधिकारी बताकर आरोपी ने फोन किया था। आरोपी ने कहा कि आपकी एक लड़की साथ अश्लील वीडियो है। आरोपी ने धमकी दी कि यदि आपने पैसे नहीं दिए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने बदनामी के डर से कॉलर को ऑनलाइन पैसे डाल दिए। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मवीकलां निवासी एक युवक ने बताया कि उसके पास अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके पास एक लड़की के साथ उसका अश्लील वीडियो है। आरोपी ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस धमकी से डरकर पीड़ित ने अपने बैंक खाता से आरोपी द्वारा बताए गए खातों में दिनांक 21 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 के बीच अलग-अलग डेट में कुल 12,90,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। इसके बाद उसने NCRP पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस से प्रार्थना की है कि उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और संबंधित बैंक खातों व मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/JCwmyrk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply