सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सकतपुर में एससी समाज की एक महिला के अंतिम संस्कार को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया। अंत्येष्टि स्थल पर जा रही शवयात्रा को रास्ते में ही रोक दिया गया, जिससे दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मोर्चा संभाला और करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद अंतिम संस्कार कराया गया। थाना देहात कोतवाली के गांव सकतपुर निवासी भूरा की पत्नी सोला (45) की शुक्रवार को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए। शव को लेकर ग्रामीण गांव से हिंडन नदी किनारे स्थित अंत्येष्टि स्थल की ओर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही दूसरे समाज के लोगों ने खेत से होकर शवयात्रा निकालने का विरोध करते हुए उसे रोक लिया। इस बात को लेकर दोनों समाजों के लोगों के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा। देखते ही देखते मौके पर दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस के साथ ही रामपुर मनिहारान की एसडीएम पूर्वा शर्मा और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। इसी दौरान भीम आर्मी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। अनुसूचित जाति समाज के लोगों का कहना था कि वे कई वर्षों से इसी रास्ते से होकर अंत्येष्टि स्थल पर जाते आ रहे हैं और पहले कभी किसी ने आपत्ति नहीं जताई। उनका आरोप था कि जानबूझकर शवयात्रा को रोका गया। वहीं दूसरे पक्ष के मेघराज का कहना था कि खेत से होकर कोई सार्वजनिक रास्ता नहीं है। खेत में सरसों की फसल खड़ी है, जिससे नुकसान होने की आशंका है। इसी बात को लेकर विरोध किया गया। काफी जद्दोजहद और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शवयात्रा को आगे जाने दिया गया। तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में करीब छह घंटे बाद महिला का अंतिम संस्कार कराया गया। फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
https://ift.tt/4Vuejtn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply