सहारनपुर पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 38 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.5 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव दुमझेड़ा निवासी जीशान पुत्र अख्तर के रूप में हुई है। थाना चिलकाना पुलिस ने यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सवेरा’ अभियान के तहत की गई है। डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, एसएसपी के निर्देशानुसार चिलकाना थाना पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर, दुमझेड़ा से नल्हेड़ा जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने जीशान को पकड़ लिया और तलाशी में उसके पास से 38 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। गिरफ्तार तस्कर जीशान चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव दुमझेड़ा का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्मैक कहां से लाई जा रही थी और किन-किन लोगों को इसकी आपूर्ति की जा रही थी। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाने और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। सहारनपुर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे के अवैध कारोबार से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। आरोपी जीशान पर हरियाणा और सहारनपुर के विभिन्न थानों में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें पशु क्रूरता अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और सीएस एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
https://ift.tt/Bqte8iI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply