सहारनपुर पुलिस लाइन स्थित महिला थाने के बाहर शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब घरेलू विवाद की काउंसलिंग के लिए पहुंचे दो परिवारों के बीच हाथापाई हो गई। एसएसपी कार्यालय के पास हुई इस घटना से अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को महिला थाने ले गई। यह विवाद इस्लामनगर निवासी सविता की बेटी स्वाति से जुड़ा है। स्वाति का विवाह 17 फरवरी 2025 को अंबाला के बडौली निवासी मंगत से हुआ था। स्वाति ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज और घरेलू समस्याओं को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, शादी के दो माह बाद ही ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था, जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। स्वाति की शिकायत के बाद यह मामला महिला थाने पहुंचा और दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। बताया गया कि काउंसलिंग शुरू होने से पहले ही पुलिस लाइन के बाहर माहौल बिगड़ गया। आरोप है कि मंगत ने स्वाति की मां सविता को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ीं। इस घटना के बाद दोनों परिवारों के सदस्य आमने-सामने आ गए और उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान सविता ने भी मंगत को कई थप्पड़ मारे, जिससे विवाद और बढ़ गया। मारपीट होते देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और अतिरिक्त बल के साथ स्थिति को नियंत्रण में लेकर सभी संबंधित व्यक्तियों को महिला थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर काउंसलिंग करा रही है, ताकि विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके।
https://ift.tt/6LqBliC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply