DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर पुलिस ने 180 मोबाइल बरामद किए:CEIR पोर्टल की मदद से गुम हुए फोन मालिकों को लौटाए

सहारनपुर पुलिस ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 180 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। ये फोन पिछले कई महीनों में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए थे। ये मोबाइल फोन बाजारों, बस स्टैंड, कॉलेजों, व्यस्त चौराहों और भीड़-भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों से लेकर घरों में आए मेहमानों और स्थानीय आयोजनों के दौरान खो गए थे। एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर ग्राम और शहर स्तर के थानों में विशेष टीमें गठित की गईं। प्रत्येक थाने में एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक को CEIR पोर्टल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा विकसित CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद टीमों ने IMEI नंबर के आधार पर फोन की ट्रैकिंग शुरू की। फोन के सक्रिय होने पर सर्विलांस सेल ने लोकेशन, सिम बदलाव और नेटवर्क डेटा का विश्लेषण कर प्रत्येक मोबाइल का पता लगाया। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और SOG टीमों ने संयुक्त रूप से उन मोबाइल नंबरों की पहचान की, जिनसे फोन संचालित हो रहे थे। जानकारी मिलते ही संबंधित बीट पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजकर मोबाइल जब्त किए गए। बरामद किए गए सभी 180 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए हैं। मोबाइल वापस पाकर लोगों ने सहारनपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। बरामद किए गए मोबाइलों में 49 रेडमी/रियलमी, 30 सैमसंग, 30 वीवो, 34 ओप्पो, 8 मोटोरोला, 8 वनप्लस और 21 टेक्नो/पोको के फोन शामिल हैं। इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी क्राइम शैलेंद्र प्रताप गौतम, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल सोनू शर्मा, आकाश नेहरा, नितिन त्यागी, मोहित कुमार, कॉन्स्टेबल जयवीर राठी, ललित कुमार और सभी थानों की CEIR टीमें शामिल थीं। सहारनपुर पुलिस की इस त्वरित, तकनीक-आधारित और समन्वित कार्रवाई ने यह दर्शाया है कि आधुनिक तकनीक का सही उपयोग अपराध नियंत्रण और जनहित में अत्यंत प्रभावी हो सकता है।


https://ift.tt/pAXsUWL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *