DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर पुलिस की लूटेरों से मुठभेड़..दो अरेस्ट:चोकर गोदाम में घुसकर की थी 7 लाख की लूट, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक फरार

सहारनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस चौकी से 20 कदम की दूरी पर एक चोकर व्यापारी से सात लाख रुपए की लूट हो गई थी। पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एएसपी मनोज यादव ने बताया कि थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव खुर्द के जंगल में बदमाशों के होने की सूचना मिली। तभी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग के दी। जिससे पुलिस बच गई। लेकिन पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस दोनों बदमाशों को अरेस्ट के लिया है। जभी उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। दोनों बदमाशों की पहचान मेनपाल निवासी रुड़की और इरफान निवासी दौराला के रूप में हुई है। पढ़िए….पूरा मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र की टीपी नगर चौकी से 20 कदम की दूरी पर 20 नवंबर को एक चोकर व्यापारी संजीव कुमार के गोदाम में 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। तीनों बदमाश 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे।चोकर व्यापारी संजीव रुड़की के रहने वाले है। दरअसल, प्रेम लक्ष्मी रोड लाइन्स नाम से ट्रांसपोर्ट नगर में उनका चोकर का गोदाम है। 20 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे संजीव का बेटा अंश अपने पिता को गोदाम पर छोड़कर कर्मचारी नईम के साथ कार के टायर बदलवाने एमआरएफ शोरूम गए थे। जब वे वापस लौटे तो बाहर से गोदाम का गेट बंद मिला और अंदर मौजूद मजदूर फिरोज और रवीश बाहर नहीं निकल पा रहे थे। मजदूरों ने ऊपर बने ऑफिस में पहुंचकर देखा तो संजीव कुमार घायल अवस्था में ऑफिस के बाहर गिरे हुए थे। उन्होंने बताया कि तीन बदमाश हथियार के बल पर उनसे सात लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। दो बदमाशों ने चेहरे ढके हुए थे, जबकि तीसरा नीचे सीढ़ियों के पास पहरा दे रहा था। जब ऊपर के दोनों बदमाश लूट कर रहे थे, तब तीसरा बदमाश भी ऊपर चढ़ गया। सभी बदमाश लूट के बाद पैदल ही देहरादून रोड दूधली की ओर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और ट्रांसपोर्ट नगर व आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें बदमाश कैद हो गए थे।


https://ift.tt/Jkl23TD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *