सहारनपुर पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है। रविवार को बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर की गई। पुलिस के अनुसार, पहली चोरी की घटना 11 नवंबर 2025 को हुई थी। गांव जहानपुर निवासी सरफराज की स्प्लेंडर प्लस बाइक सतपुरा पुल के पास से चोरी हो गई थी। इस संबंध में बिहारीगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। दूसरी घटना 1 दिसंबर 2025 की है, जब ग्राम सतपुरा निवासी सचिन की बाइक सुंदरपुर स्थित गणेश धर्म कांटा के पास से चोरी कर ली गई थी। जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना प्रभारी बिहारीगढ़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने तोता टांडा पुल के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिल निवासी लखनौती, राजा निवासी नौगावा और वीरेंद्र उर्फ राजा निवासी नौगावा के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस बाइक को बेचने के लिए उसका हुलिया बदल दिया गया था। उन्होंने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी और इंजन व चेसिस नंबर भी घिस दिए थे। दूसरी चोरी की गई बाइक को तेल खत्म होने के बाद बेहट क्षेत्र के पास एक सुनसान रास्ते में छोड़ दिया गया था। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पास से बरामद तमंचे उन्होंने रौब जमाने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर और 12 बोर के तमंचे तथा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी अनिल का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/PYul2ky
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply