सीएम योगी आदित्यनाथ आज (रविवार) सहारनपुर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन से पहले जिले में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीएम योगी सर्किट हाउस में होने वाली भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में वेस्ट यूपी, सहारनपुर मंडल के शीर्ष भाजपा नेता, सांसद-विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम करीब 90 मिनट तक रहेंगे। सीएम का ये दौरा राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पंचायत चुनाव नजदीक होने के साथ ही 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी भी तेज हो गई है। ऐसे में सहारनपुर में होने वाली संगठन की यह बैठक वेस्ट यूपी की चुनावी रणनीति को दिशा देने वाली मानी जा रही है। विशेष बात ये है कि इस बार सीएम प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक नहीं लेंगे। पूरा फोकस भाजपा संगठन, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक संवाद पर रहेगा। जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन, सर्किट हाउस और रूट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जानकारी के अनुसार, सीएम का कार्यक्रम शनिवार देर शाम जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया था। कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ का राजकीय हेलीकॉप्टर रविवार शाम चार बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से काफिले के साथ 4:10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां 4:10 से 5:10 बजे तक वह संगठन की बैठक लेंगे, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर अहम रणनीति पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। बैठक के बाद सीएम शाम 5:25 बजे सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वह राजकीय विमान से लखनऊ लौट जाएंगे। योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर में कुल ठहराव लगभग तीन घंटे यानी 90 मिनट का रहेगा।
https://ift.tt/S6lj30b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply