सहारनपुर नगर निगम की जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन की सक्रियता दिखी। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कुल नौ शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से सफाई से संबंधित चार समस्याओं का नगरायुक्त शिपू गिरि ने मौके पर ही निस्तारण करा दिया। जनसुनवाई के दौरान वार्ड 4 पंत विहार निवासी दशपाल शर्मा ने नालियों की साफ-सफाई की मांग की। इसी तरह वार्ड 53 जैन बाग मंदिर क्षेत्र निवासी अनुज जैन ने भी नालियों की सफाई की शिकायत दर्ज कराई। वार्ड 4 पंत विहार फेस-वन के मनीष पुण्डीर ने श्रीराम पार्क से ओम चौक तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का अनुरोध किया, जबकि वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी शकील ने कॉलोनी में नियमित साफ-सफाई न होने की समस्या उठाई। नगरायुक्त ने इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने संबंधित क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों और सफाई मित्रों को तत्काल मौके पर भेजा। निर्देशों के बाद संबंधित क्षेत्रों में सफाई कार्य कराकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया गया। इसके अतिरिक्त, जनसुनवाई में स्ट्रीट लाइट, सीवर और पानी की पाइपलाइन से जुड़ी अन्य समस्याएं भी सामने आईं। वार्ड 38 उत्तम विहार कॉलोनी निवासी संदीप शर्मा, वार्ड 4 पंत विहार निवासी दशपाल शर्मा और वार्ड 13 नानकपुरम निवासी प्रवीन कुमार ने खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए आवेदन दिया। वहीं, वार्ड 68 मोहल्ला आली निवासी मोहम्मद नजर ने सीवर की सफाई न होने की शिकायत की, और वार्ड 6 के शकील ने वर्धमान कॉलोनी में पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत की मांग रखी। नगरायुक्त शिपू गिरि ने इन सभी लंबित मामलों में संबंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/yXl6Bxv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply