सहारनपुर में एक होजरी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर रखे सामान जलने लगे। आग की उठती ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं के घने गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगे, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एहतियातन कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। देखने के लिए मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। आग बढ़ती देख शामली समेत आस पास के अन्य जिलों से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। रात भर आग बुझाने का काम चला। फायर ब्रिगेड को 10 गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए 200 राउंड लगाया। तब जाकर सुबह में 12 घंटे बाद आग बुझ पाई। आग से फैक्ट्री में रखा करीब ढाई करोड़ का सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसा शार्ट सर्किट के कारण हुआ है। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए फ़िलहाल जांच की जा रही है। घटना शनिवार रात करीब 9 बजे जनकपुरी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। सबसे पहले ये दो तस्वीरें देखिए अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला हमजा ने किराये पर लिया है गोदाम प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- ट्रांसपोर्ट नगर में हमजा का होजरी का गोदाम है। उसने किराए पर ले रखा है। शनिवार को गोदाम बंद था। रात 9 बजे अचानक गोदाम के अंदर से तेज धुंआ निकलने लगा। लोग देखने के पास पहुंचे तभी बिल्डिंग से आग की ऊंची -ऊंची लपटें उठने लगी। आस पास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भागने लगे। धुंआ के गुब्बार उठते देख घरों से निकले लोग गोदाम के चारों तरफ धुंए का घना गुब्बार दिखने लगा। लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची। उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। आग बुझाने के लिए चार जिलों से मंगाई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सहारनपुर के अलावा शामली, मुज्जफरनगर, देवबंद और बागपत फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां बुलाई गई है। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां ने पानी लेकर करीब 200 राउंड लगाया। रात भर ऑपरेशन चला। तब जाकर सुबह में 9 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। फायर डिपार्टमेंट के चीफ फायर ऑफिसर बोले-गोदाम बड़ा होने के कारण समय अधिक लगा फायर डिपार्टमेंट के चीफ फायर ऑफिसर प्रताप सिंह ने बताया-रात 9 बजे ट्रांसपोर्ट आग लगने की सूचना मिली थी। देवबंद, मिर्जापुर, शामली समेत अन्य जिलों से फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां पहुंची। गोदाम काफी बड़ा था। इसलिए आग बुझाने में समय अधिक लगा। रेस्क्यू ऑपरेशन में 38 कर्मचारी लगे थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ये भी पढ़ें- PCS अफसर के बेटा-बेटी, सास समेत 4 की मौत:कमरे में अंगीठी जलाकर सोए, वाराणसी से छुट्टियां मनाने बिहार गए थे वाराणसी के PCS अफसर के मासूम बेटे, बेटी, सास और साढ़ू के बच्चे की मौत हो गई। उनकी पत्नी और साले-साली की हालत गंभीर है। अफसर की पत्नी छुट्टियां मनाने बच्चों के साथ बिहार के छपरा गई थीं। ठंड से बचने के लिए परिवार शुक्रवार रात अंगीठी जलाकर सो रहा था। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/rVqaRCe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply