सहारनपुर में महापौर डॉ.अजय कुमार ने शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए नेहरू मार्केट के पास बनी तिब्बती मार्केट समेत प्रमुख पुलों के नीचे किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों को शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए वेंडरों को चिह्नित वेंडिंग जोन में स्थानांतरित कराने को कहा है। महापौर ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा-नेहरू मार्केट के निकट बनी तिब्बती मार्केट के लिए निगम की ओर से कभी कोई आवंटन नहीं किया गया। वहां बैठे दुकानदार अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों ने राजकीय इंटर कॉलेज का गेट और शौचालय तक घेर लिया है और पक्की दुकानें बना ली हैं। महापौर ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा को निर्देश दिए कि अस्पताल पुल, शारदानगर पुल और मेला गुघाल पुल के नीचे किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। साथ ही इन स्थानों पर बैडमिंटन कोर्ट और अन्य उपयोगी सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जाएं। उन्होंने कहा-शहर में बड़ी संख्या में वेंडर इधर-उधर ठेलियां खड़ी कर यातायात को बाधित कर रहे हैं, जिसके कारण कई स्थानों पर जाम की समस्या रहती है। सभी वेंडरों को चिह्नित वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। महापौर ने व्यापारियों से साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि मंगलवार को दुकानें बंद रखें और दुकानों के बाहर सामान न लगाएं। उन्होंने बताया कि बंदी के दिन ही नगर निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत और नालों-नालियों की सफाई का कार्य कराया जाता है, इसलिए जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कर निगम को सहयोग दें। महापौर ने मेला गुघाल में साप्ताहिक दुकान लगाने वाले वेंडरों से अपील की कि वे बंदी के दिन नेहरू मार्केट, रायवाला और शहीद गंज जैसे बाजारों में ठीये न लगाएं, बल्कि मेला गुघाल क्षेत्र में ही आवंटित स्थान पर व्यापार करें। उन्होंने मेला गुघाल क्षेत्र से बिना आवंटन के दुकान लगाने वालों को हटाने के भी निर्देश दिए हैं।
https://ift.tt/Vl9chB6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply