भारतीय किसान यूनियन तोमर ने सोमवार को सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने किसानों और क्षेत्रवासियों की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। भाकियू तोमर ने नागल क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में व्याप्त अव्यवस्थाओं, अवैध गतिविधियों और किसानों की आर्थिक परेशानियों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। ज्ञापन में बताया गया कि नागल, गागल्हेड़ी और तल्हेड़ी क्षेत्र के व्यापारियों को ‘खाद इंस्पेक्टर’, ‘डीओ’ और ‘चीफ’ के नाम पर अवैध वसूली से परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि यह उगाही स्थानीय माफिया के संरक्षण में हो रही है, जिससे व्यापारियों में रोष है। यूनियन ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। नागल बस स्टैंड पर अवैध टेंपो स्टैंड बने होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें पूर्व में कई लोगों की जान जा चुकी है। संगठन ने मौके से अतिक्रमण हटवाने और यातायात व्यवस्था सुचारु करने की मांग की। इसके अतिरिक्त, बस स्टैंड पर महिलाओं के लिए शौचालय और रात्रि सुरक्षा हेतु प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी मांग रखी गई। किसानों की सबसे बड़ी समस्या बजाज शुगर मिल पर करोड़ों रुपये के गन्ना भुगतान का बकाया होना बताया गया। यूनियन ने कहा कि भुगतान न होने से किसान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने मिल प्रबंधन पर कार्रवाई कर जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की। इसके अलावा, पांडोली, नन्हेड़ा, बुढ़ाखेड़ा, ताशीपुर, नागल भनेड़ा सहित कई गांवों में नशे का कारोबार फैलने से युवाओं का भविष्य खतरे में बताया गया। संगठन ने नशे के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाने की मांग की। अन्य मांगों में ओवरलोड वाहनों के कारण हो रहे हादसों पर रोक लगाना, तालाबों से अतिक्रमण हटाकर सफाई कराना और एक पीड़ित किसान की जमीन दबंगों से मुक्त कराना शामिल था। ज्ञापन सौंपते समय यूनियन पदाधिकारियों ने प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई और चेतावनी दी कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
https://ift.tt/upFbnNg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply