आगरा में सदर बाजार स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रविवार ऐसा घटनाक्रम हुआ कि नगर निगम के अधिकारी सन्न रह गए। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह के भतीजे हर्ष दिवाकर ने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम पर न सिर्फ गाली-गलौज और हाथापाई की, बल्कि नगर आयुक्त तक को पीटने की खुलेआम धमकी दे डाली। पब्लिक प्लेस में हुई इस शर्मनाक घटना ने पूरे निगम तंत्र को हिलाकर रख दिया है।
कार्यक्रम में मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह भी गेस्ट के रूप में मौजूद थीं।
इसी दौरान मेयर के साथ मौजूद उनके भतीजे हर्ष दिवाकर ने जैसे ही सहायक नगर आयुक्त को देखा, अपना आपा खो दिया। अशोकप्रिय गौतम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जानकारी के अनुसार हर्ष ने अशोक प्रिय गौतम को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अफसर ने आपत्ति जताई तो हर्ष ने और उग्र हो गए। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी जानकारी में कहा है कि हर्ष ने उसे धक्का दिया, हाथ उठाया और खुलेआम धमकियां दीं। वह यह भी बताते हैं कि समूची घटना सबके सामने हुई और मेयर भी उस समय स्टेडिटम में मौजूद थीं।
हाथापाई बढ़ने पर आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर हर्ष को रोका, तब कहीं जाकर स्थिति काबू में आई। विवादों का लंबा रिकॉर्ड
हर्ष दिवाकर विवादों के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। नगर निगम में निर्माण कार्यों की फाइलें क्लीयर न होने पर हर्ष व् कार्यकारिणी समिति की बैठक में घुसकर हंगामा किया था, जिसके बाद मेयर ने उसे बैठक कक्ष से बाहर कर दिया था। उस वक्त भी पार्षदों ने पूछा था कि हर्ष किस अधिकार से बैठक में घुसा?
मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह का कहना है कि अशोक प्रिय गौतम कार्यक्रम के दौरान मेरे साथ रहे, उन्होंने मेरे साथ स्टेडियम का दौरा किया है। मुझे ऐसी किसी घटना क जानकारी नहीं है।
नगर आयुक्त अंकित अंडेवाल का कहना है-ये मामला मेरे संज्ञान में आया है। नगर निगम के किसी अधिकारी या कर्मचारी के साथ अगर किसी के साथ ऐसी घटना होगी बर्दास्त नहीं होगी।
https://ift.tt/T4Dxl0C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply