DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहायक आयुक्त स्टाम्प और स्टेनो 1 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार:जमीन का नामांतरण कराने के नाम पर 6 लाख की मांगी थी रिश्वत

शामली में मंगलवार को सहायक आयुक्त स्टाम्प और स्टेनो 1 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए। एंटी करप्शन टीम ने किसान की शिकायत पर कार्रवाई किया। आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने जमीन का नामांतरण कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। वहीं शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। जिसके बाद दोनों को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र स्थित स्टांप ऑफिस का है। पढ़िए पूरा मामला… दरअसल मेरठ विजिलेंस की 12 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को शामली जिला कलेक्ट्रेट स्थित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय पर छापा मारा। जिसमें सहायक आयुक्त स्टाम्प रविंद्र मेहता और उनके स्टेनो अश्वनी को एक किसान से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के सीओ आजाद सिंह ने किया। टीम मेरठ से सीधे शामली पहुंची और कलेक्ट्रेट की ऊपरी मंजिल में स्थित कार्यालय में ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को आदर्श मंडी थाना ले जाया गया। जहां विजिलेंस अधिकारियों ने उनसे गहन पूछताछ की। कार्रवाई से जिले के भ्रष्ट अधिकारियों में खलबली मच गई है। किसान ने खरीदी थी 26 बीघा जमीन आदर्श मंडी के गांव मुंडेट कलां निवासी किसान महेश कुमार ने 2024 में हथछोया में 26 बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन का दाखिल-खारिज भी एक महीने बाद हो गया था। लेकिन सहायक आयुक्त ने इसे आबादी क्षेत्र बताते हुए नोटिस भेज दिया। जबकि मौके पर कोई आबादी मौजूद नहीं थी। किसान महेश ने बताया कि सहायक आयुक्त ने कार्रवाई न करने के बदले 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगा था। इसके बाद में यह रकम घटकर 1 लाख 60 हजार रुपए पर बात बनी। सहायक आयुक्त ने पहले 1 लाख रुपए देने को कहा था। उसके 1 सप्ताह में पूरा पेमेंट करने को कहा था। इसी बीच, किसान महेश कुमार के भतीजे वरदान निर्वाल ने सहायक आयुक्त के रिश्वत मांगने की शिकायत लखनऊ मुख्यालय में मौखिक की। इसके बाद पीड़ित से मेरठ विजिलेंस कार्यालय में संपर्क किया। जहां उसने सहायक आयुक्त के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी। इसी शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय पहुंचकर सफल ट्रैप ऑपरेशन किया। ——————————— ये भी पढ़ें… कार में कपल के प्राइवेट VIDEO टोल-मैनेजर ने रिकॉर्ड किए:CCTV दिखाकर ब्लैकमेल करता, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कारनामा अगर आप यूपी में एक्सप्रेस-वे से सफर करते हैं तो अलर्ट हो जाइए। एक नवविवाहित जोड़े का प्राइवेट वीडियो एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV से रिकॉर्ड किया गया। पति-पत्नी कार में थे। उन्होंने टोल प्लाजा से पहले कार रोकी और रोमांस करने लगे। एक्सप्रेस-वे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के असिस्टेंट मैनेजर ने प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया। वह मौके पर पहुंचा और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया। वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 32 हजार रुपए वसूल लिए। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शादीशुदा जोड़ा, मैनेजर के इकलौते शिकार नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/e7K0FuQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *