महोबा के हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की अजनर शाखा में एक गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि बैंक कैशियर ने एक किसान ग्राहक द्वारा जमा की गई नगदी में से 100 रुपए के 10 नोट चोरी कर लिए। पूरी घटना शाखा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई की। किसान ने बैंक प्रबंधन से शिकायत की जानकारी के अनुसार, एक किसान अपनी नगदी जमा करने के लिए अजनर शाखा पहुंचा था। कैश काउंटर पर रुपए गिनते समय कैशियर ने कथित तौर पर चुपचाप 100 रुपए के 10 नोट अलग कर लिए और बाद में ग्राहक को यह कहकर गुमराह किया कि जमा की गई राशि में एक हजार रुपए कम हैं। राशि कम बताए जाने से परेशान किसान ने तत्काल बैंक प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शाखा प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई। फुटेज देखने पर सच्चाई सामने आ गई, जिसमें कैश काउंटर पर कैशियर को नोट अलग करते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। कैशियर के सेवा समाप्ति की मांग मामले की पुष्टि होते ही आरोपी कैशियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई के लिए बैंक मुख्यालय को रिपोर्ट भेजते हुए कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। हालांकि, इस पूरे मामले पर बैंक अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए। हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष किसी निजी कार्य से जिले से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से बैंक ग्राहकों में आक्रोश है।
https://ift.tt/MjBwkDr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply