प्रतापगढ़ में ससुराल में रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अंतू थाना क्षेत्र के चयन का पुरवा पदुमपुर निवासी मुन्ना के बेटे सलमान पिछले दो साल से अपनी पत्नी रफीकुन निशा के साथ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव स्थित अपनी ससुराल में रह रहे थे। मंगलवार को मुन्ना को फोन पर बेटे की मौत की सूचना मिली। ससुराल पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि सलमान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मुन्ना शव को अपने घर ले गए। बुधवार सुबह जब बेटे के शव को दफनाने के लिए नहलाया जा रहा था, तब उसके शरीर पर चोट के निशान और गले में रस्सी कसने के निशान दिखाई दिए। इसके बाद परिजनों ने अंतू पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया। देर शाम मुन्ना ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पट्टी कोतवाली पहुंचकर बेटे की पत्नी रफीकुल निशा और उसके पिता सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी। इस संबंध में पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि उन्हें प्रार्थना पत्र मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/OyVXYNi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply