सीतापुर के रामपुरकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरपुर गांव में शुक्रवार देर रात 25 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर कमरे में साड़ी के सहारे लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने का गंभीर आरोप लगाया है और मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की मांग पर हंगामा काटा। मृतक की पहचान सचिन (25) पुत्र अशर्फी, निवासी ग्राम नयागांव थाना रामपुरकलां के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सचिन शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अपनी ससुराल धीरपुर गांव खेतों में खाद डालने के लिए आया था। देर रात मृतक की मां को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि सचिन का शव कमरे के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ था, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया। मृतक की पत्नी सावित्री ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपने पति की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुरकलां थाना प्रभारी पीयूष सिंह और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे और प्राथमिकी दर्ज होने से पहले शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। देर रात तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा और उसी के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/3FORKQf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply