देवरिया जिले के सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ते समय हादसे का शिकार हो गया। संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक हाथ कट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल को देवरिया मेडिकल कॉलेज से गोरखपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा नाजिर गांव निवासी 50 वर्षीय अनिल पुत्र भोला शुक्रवार रात प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए। गिरते ही वे चलती ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में अनिल का एक हाथ का पंजा कट गया और उनके सिर में भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया ले जाया गया। देवरिया मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनिल की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, अत्यधिक रक्तस्राव और सिर में गंभीर चोटों के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसा किस ट्रेन से और किन परिस्थितियों में हुआ। फिलहाल, घायल अनिल का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है।
https://ift.tt/bPtY4p6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply