मैनपुरी के गोला बाजार में बीती रात चोरों ने एक सर्राफा दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत हुई। हरवंश नगर निवासी आशीष की गोला बाजार में ‘एम.पी. आभूषण केंद्र’ नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि वे रोज की तरह रात करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह मोहल्ले के लोगों ने उन्हें दुकान का शटर टूटा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर आशीष ने देखा कि दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उनके अनुसार, दुकान से लगभग 20-22 ग्राम सोना और करीब 3 किलोग्राम चांदी चोरी हुई है। चोरी हुए आभूषणों की कुल कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिन्होंने दुकान के अंदर और बाहर से फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी की यह वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। इस चोरी की घटना के बाद गोला बाजार के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता है। उन्होंने बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
https://ift.tt/8RQdWZz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply