DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सर्दी बढ़ने से ENT विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ी:गले-कान में दर्द और सूजन के 250 मरीज रोजाना पहुंच रहे

सर्दी का मौसम शुरू होते ही एलएलआर अस्पताल के ईएनटी (नाक-कान-गला) विभाग में मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। रोजाना ओपीडी में लगभग 250 मरीज नाक, कान और गले से संबंधित समस्याओं के साथ डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं। इनमें गले की सूजन, दर्द और संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं। ईएनटी विभाग की विशेषज्ञ डॉ. अमृता ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि ठंडी हवा, लापरवाही और गलत खान-पान इन समस्याओं की मुख्य वजह बन रहे हैं। क्योंकि इस मौसम में अगर सावधानी बरती जाए, तो छोटी समस्या को गंभीर रूप लेने से रोका जा सकता है। नाक, कान और गला ढककर बाहर निकलें
डॉ.अमृता ने बताया कि बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। यदि बाहर जा रहे तो नाक, कान और गले को अच्छी तरह से ढक कर रखें सर्दी में ठंडी चीजों जैसे आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक और फ्रिज के पानी का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार लोग सर्दी में बहुत गर्म पानी का सेवन कर लेते हैं, जिससे न केवल गला खराब होता है, बल्कि एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है। इसलिए, हल्के गुनगुने पानी का ही सेवन करना चाहिए। डॉ. अमृता का कहना है कि लोगों को अक्सर लगता है कि नाक, कान और गले की बीमारियां अलग-अलग होती हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि ये तीनों एक ही नाली से जुड़े होते हैं। कई बार मरीज कान की समस्या लेकर आते हैं, जबकि असली वजह गले का संक्रमण होता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि बिना किसी डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें क्योंकि यह उनके शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है अक्सर लोग मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा लेते हैं और आराम मिलने पर बंद कर देते हैं जिससे बाद में वही दवा बैक्टीरिया पर असर नहीं करती है।


https://ift.tt/bKJEVXp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *