सर्दियाँ आते ही मेरठ का तिब्बती मार्केट लोगों की पहली पसंद बन जाता है। सूरजकुंड में लगने वाला यह मार्केट पिछले करीब 40 सालों से शहर की सर्दियों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। सूरजकुंड में लगा यह बाजार ऊनी कपड़ों का एक बड़ा केंद्र बन चुका है।
मार्केट में मिलने वाली ट्रेंडी जैकेट्स, कोट और शॉल आज भी हर उम्र के लोगों को आकर्षित करते हैं। फर जैकेट, लेदर लुक जैकेट और हूडी जैसे मॉडर्न विकल्प युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं, वहीं महिलाओं के लिए तिब्बती पैटर्न और पश्मीना लुक शॉल सबसे अधिक बिकने वाली वस्तुओं में शामिल हैं। इस बाजार की खासियत यह है कि डिज़ाइनों में तिब्बती कला और पैटर्न की झलक दिखाई देती है, जबकि कपड़ों में फैशन भी देखने को मिलता है है। किफायती रेट , अच्छी क्वालिटी और हर बार नए पैटर्न्स के कारण तिब्बती मार्केट आज सभी की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं निटेड ग्लव्स, मफलर, कैप, किड्स वियर और इनर्स जैसी वस्तुएँ भी हर बजट के अनुसार उपलब्ध हैं। 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की रेंज में जैकेट और ओवरकोट आसानी से मिल जाते हैं | दुकानदारों का कहना है कि इस बार भीड़ पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है | करीब चार दशक से शहर में सज रहे इस मार्केट ने न सिर्फ फैशन और गर्म कपड़ों के ट्रेंड को बदला है, बल्कि सर्दियों की खरीदारी के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है। आज मेरठ का तिब्बती मार्केट सिर्फ कपड़ों का बाज़ार नहीं, बल्कि सर्दियों का ट्रेंड सेटर और स्थानीय लोगों पहली पसंद बन चुका है।
https://ift.tt/IlA9Jcu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply