DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सर्जन के फ्लैट में प्रेमिका के कत्ल के 3 साल:प्यार और धोखे में उलझी कहानी.. पुलिस की जांच पूरी पर अब भी अनसुलझे सवाल

प्रयागराज में 24 नवंबर 2022 को रामबाग के देवडा सदन में मशहूर कैंसर सर्जन डॉक्टर दीपकेंदु मित्रा हुई एक हत्या ने पूरे शहर को हिला दिया था। फ्लैट अंदर से बंद था, दरवाजे को गैस कटर से काटकर पुलिस भीतर पहुंची थी और भीतर 35 वर्षीय संगीता का क्षत विक्षत शव पड़ा था। आज इस रहस्यमयी वारदात को पूरे 3 साल पूरे हो चुके हैं, पर सवाल अब भी वहीं खड़े हैं। तीन साल बाद भी इस केस में सच का दरवाजा खुल नहीं सका दरअसल इस मामले की सबसे बड़ी पहेली है, फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने गैस कटर से दरवाजा काटकर घर में प्रवेश किया। लेकिन जांच तीन साल बाद भी यह नहीं बता पाई कि… 1- हत्यारा अंदर आया कैसे? 2- और बाहर गया कैसे? एक खिडकी खुली थी, पर उसमें से निकलना लगभग असंभव बताया गया, खासकर उस 70 साल के उस व्यक्ति के लिए जिसे पुलिस ने परिस्थितियों के आधार पर आरोपी माना। आखिरकार आरोपी डॉक्टर ही क्यों, पुलिस की थ्योरी इन्हीं परिस्थितियों को ‘मोटिव’ माना गया। लेकिन दूसरी तरफ भी उतने ही बड़े सवाल… डॉक्टर की उम्र 70 साल के करीब। मौत वाले दिन उनकी मौजूदगी का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं। सीसीटीवी फुटेज घटना वाली रात किसी ने बंद कर दिए थे, पर यह साबित नहीं हो पाया कि किसने। क्या 70 वर्ष का एक व्यक्ति, जिसे उस फ्लैट में गए ढाई महीने हो चुके थे, खिडकी के रास्ते भाग सकता था? सोनू सिंह… वो नाम जो आया और फिर गायब हो गया शुरुआत में पुलिस की नजरें सोनू सिंह पर गई थीं। डॉक्टर ने कहा था, सोनू ने ही संगीता को फ्लैट में काम पर रखवाया था। डॉक्टर के खिलाफ चार्जशीट लगाते वक्त पुलिस ने सोनू सिंह को भी संदिग्ध माना और उसके संबंध में इन्वेस्टिगेशन आगे जारी रखने का निर्णय लिया। लेकिन तीन साल की विवेचना में सोनू के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला और उसका नाम मुकदमे से हटा दिया गया। इससे फ्लैट में कत्ल का राज और गहरा गया। डॉक्टर 3 साल से जेल में… पर हत्या कैसे हुई, यह अभी भी पहेली सवाल लगातार खड़े हैं डॉक्टर आज भी जेल में हैं। तीन साल बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस यह नहीं बता पाई कि हत्या कैसे हुई और हत्यारा बाहर कैसे निकला? पीड़ित परिवार का दर्द संगीता की मां और भाई आज भी न्याय की बाट जोह रहे हैं। उनका कहना है, “10 साल तक रखकर छोड़ दिया… संपत्ति नहीं दी… विवाद हुआ… और फिर यह हुआ।” लेकिन परिवार चाहता है कि पूरी सच्चाई सामने आए।


https://ift.tt/Gx56HWm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *