बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र से शुक्रवार को ‘लखनऊ चलो’ पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। सरयू (घाघरा) नदी घाट से शुरू हुई इस यात्रा में श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों ने विधिवत पूजन-अर्चन कर पवित्र जल ग्रहण किया और राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान किया। इस पदयात्रा का नेतृत्व अधिवक्ता अमित अवस्थी कर रहे हैं। इसमें संत-महात्मा, समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य लखनऊ पहुंचकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपना है। ज्ञापन में बाराबंकी धाम की सप्त नदियों का पवित्र जल भी भेंट किया जाएगा। यात्रा के दौरान जनहित से जुड़ी कई प्रमुख मांगें उठाई जा रही हैं, जिनमें देश में शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त, जातिवाद समाप्त करने के लिए नाम के आगे माता-पिता का नाम जोड़ने और आयुष्मान भारत योजना में एक सदस्य वाले परिवारों को प्राथमिकता देने की मांग भी प्रमुखता से उठाई जा रही है। गोंडा पैसेंजर सहित लोकल ट्रेनों के पुनः संचालन और वंदे भारत जैसी ट्रेनों के जनपद में ठहराव की मांग भी ज्ञापन का हिस्सा है। पदयात्रा के मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जा रहा है। प्रशासन ने यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
https://ift.tt/5Wc6lBg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply