सरधना तहसील में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में कुल 41 शिकायतें मिली, जिनमें से 4 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। शेष 37 शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के आदेश दिए गए। समाधान दिवस में चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने, पेंशन की मांग, तथा पुलिस, राजस्व, समाज कल्याण, विकास और चकबंदी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतकर्ताओं को नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताड़ा, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्य प्रकाश सिंह, एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।
https://ift.tt/uDegEom
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply