समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सोमवार को मुरादाबाद के अगवानपुर में घुमंतू समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान समुदाय के विकास और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मंत्री ने कहा कि घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदाय लंबे समय से उपेक्षा और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिनके समाधान के लिए सरकार ठोस योजनाएं बना रही है। मंत्री अरुण ने बताया कि इन समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार के अवसर और आवास जैसी बुनियादी जरूरतों से जोड़ना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सरकार ऐसे लोगों के लिए स्थायी आवास और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विशेष योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि घुमंतू समाज का कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे और सभी सम्मानजनक जीवन जी सकें। कार्यक्रम के दौरान, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए असीम अरुण ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई एसआईआर (Special Summary Revision) प्रक्रिया को लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि एसआईआर प्रक्रिया से उन लोगों की पहचान सुनिश्चित होगी जिन्होंने गलत दस्तावेजों या फर्जी पहचान के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाए हैं। इससे चुनावों में शुचिता और पारदर्शिता बढ़ेगी, जिससे ईमानदार मतदाताओं का भरोसा मजबूत होगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। इन सेंटरों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को नियमानुसार रखा जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया किसी विशेष धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि कानून और व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। उन्होंने जनता से अपने पहचान पत्र सही रखने और इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस कार्यक्रम में घुमंतू समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने मंत्री का स्वागत किया।
https://ift.tt/reFzwR0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply