संतकबीरनगर पुलिस ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों के बैंक खाते खुलवाकर अवैध लेन-देन करने वाले एक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है। साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन खातों के माध्यम से लगभग 82 लाख रुपये का अवैध लेन-देन किया गया था। थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 20 दिसंबर 2025 को तहसील सदर नहर पुलिया के पास से तीनों अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रशांत यादव (निवासी शिवसरा, थाना खलीलाबाद), अभिनव पांडे (निवासी एग्रो कॉलोनी) और सुमित विश्वकर्मा (निवासी टीचर कॉलोनी, थाना खलीलाबाद) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 19 दिसंबर 2025 को वादी राजकुमार गुप्ता (निवासी बगहियां) द्वारा थाना साइबर क्राइम में दी गई तहरीर के आधार पर की गई। राजकुमार गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपियों ने उनके पुत्र कृष्णा को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया। झांसा देकर आरोपियों ने कृष्णा का बैंक खाता खुलवाया और उसके चेकबुक, एटीएम कार्ड तथा सिम नंबर अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद, इस खाते के माध्यम से लगभग 82 लाख रुपये का अवैध लेन-देन किया गया। जब पीड़ित ने इस संबंध में पूछताछ की, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके बैंक खातों का उपयोग साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन के लेन-देन के लिए करते थे।
https://ift.tt/PCiLj5T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply