महोली कोतवाली क्षेत्र के नेरी गांव स्थित एक सरकारी भवन के बरामदे में गुरुवार को एक साधू का शव मिला है। साधू की पहचान उसके बैग से मिले आधार कार्ड के जरिए हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेरी-नेवादा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बरामदे में एक साधू को अचेत अवस्था में देखा। शुरुआत में ग्रामीणों को लगा कि साधू गहरी नींद में है, लेकिन जब आवाज देने या हिलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और साधू को मृत पाया। जामातलाशी के दौरान साधू के बैग से एक आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान श्यामानंद (60) पुत्र राम प्रकाश निवासी पिपरी पिपरा, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई। ग्राम प्रधान नूर हसन ने बताया कि साधू के पास दो कंबल थे। पुलिस और ग्रामीणों को आशंका है कि साधू की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
https://ift.tt/NonEhwS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply