आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में कुछ लोगों ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया। गेट लगाकर अवैध रूप से बाउंड्री कर ली। जानकारी होने पर नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया। कार्रवाई के दौरान भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया लेकिन पुलिस के सामने वे टिक नहीं सके। टिन शेड डालने की थी तैयारी
नोटिस जारी होने और मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद कुछ लोगों द्वारा गेट लगाकर टिन शेड डालने की तैयारी की जा रही थी। जबकि उक्त जमीन को लेकर नगर निगम एवं अन्य लोगों के बीच न्यायालय में वाद विचाराधीन है। भूपेंद्र शिवहरे नामक व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन पर पिलर खड़े कर गेट लगाने का कार्य कराया जा रहा था। नगर निगम की ओर से निर्माण कार्य रोकने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नोटिस की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा गया। इस पर सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने अवैध रूप से लगाए गए गेट, पिलर और निर्माण संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि, तालाब और सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर किया गया निर्माण पूर्णतः अवैध है, जिसे हटाया जाना आवश्यक था। नगर आयुक्त ने दी चेतावनी
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है-सरकारी जमीन और सार्वजनिक परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। नोटिस और कानूनी प्रक्रिया के बावजूद यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।” बिना अनुमति फुटपाथ पर ट्रांसफार्मर रखने को बनाया चबूतरा ध्वस्त किया
शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बल्केश्वर पार्क स्थित मंदिर के निकट फुटपाथ पर किए गए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। टोरंट पावर द्वारा बिना किसी अनुमति के ट्रांसफार्मर स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्य सड़क किनारे फुटपाथ पर लंबे-चौड़े पक्के चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे नगर निगम ने अवैध मानते हुए कार्रवाई की।
https://ift.tt/h3AW2sy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply