कौशांबी में शनिवार को सभी तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 97 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने तहसील सिराथू में जन शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने राजस्व संबंधी शिकायतों पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध निस्तारित करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। सिराथू तहसील में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण हुआ। मंझनपुर तहसील में 16 शिकायतों में से 2 का निस्तारण किया गया, जबकि चायल तहसील में 32 शिकायतों में से 1 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। साथ ही, जरूरतमंद लोगों को कंबल भी प्रदान किए गए। सिराथू तहसील के अनेठा का मजरा चक एमापुर निवासी हेमराज पुत्र महेश्वरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कौशांबी को एक शिकायती पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मानिकपुर रज्जूपुर में उनकी भूमिधरी जमीन पर पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार ने जबरन सड़क का निर्माण करा दिया है। हेमराज के अनुसार, इस संबंध में कई बार तहसील में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिलाधिकारी ने एसडीएम सिराथू को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
https://ift.tt/j925Rf4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply