आईआईटी कानपुर के C3iHub ने इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) के अधिकारियों के लिए समुद्री साइबर सुरक्षा (मैरीटाइम साइबर सिक्योरिटी) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण में भारत के समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र में साइबर सिक्योरिटी की तैयारियों को मजबूत करना और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे से जुड़े उभरते साइबर खतरों से निपटने की क्षमता विकसित करना था। प्रशिक्षण के दौरान नियामक एवं अनुपालन आवश्यकताओं, सोशल मीडिया खतरा विश्लेषण और डार्क वेब स्टडी, ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) जांच और संदिग्ध प्रोफाइलिंग, डिजिटल फॉरेंसिक्स और घटना प्रतिक्रिया (DFIR), नेटवर्क सुरक्षा आंकलन तथा क्लाउड सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत सत्र आयोजित किए गए। साइबर सिक्योरिटी से निपटने के लिए बना रहे सक्षम आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि C3iHub के माध्यम से IIT कानपुर देश की महत्वपूर्ण अवसंरचना को सशक्त बनाने के लिए निरंतर क्षमता निर्माण और उन्नत साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है। ऐसे सुव्यवस्थित प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो शैक्षणिक विशेषज्ञता और वास्तविक साइबर सुरक्षा अनुभव को जोड़ते हैं, समय की आवश्यकता हैं और भारत के बंदरगाह एवं समुद्री क्षेत्र को उभरते साइबर खतरों से निपटने में सक्षम बनाएंगे। इस मौके पर इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक (आईटी) डॉ. अरविंद भिसिकर,अखिलेश वरियार, C3iHub की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तनिमा हाजरा, डॉ. आनंद हांडा और भीम रेड्डी आदि रहे।
https://ift.tt/QiMRYBF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply