मऊ जिले की रामपुर पुलिस और एसओजी टीम ने समीर उर्फ मंटू हत्याकांड के 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी सैफ अली को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक सभी 10 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपी सैफ अली पुत्र मुहर्रम अली मऊ जिले के थाना रामपुर क्षेत्र के लखनौर का निवासी है। उसके पास से एक अवैध तमंचा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह मामला समीर कुमार उर्फ मंटू की पीट-पीटकर हत्या से संबंधित है। घटना रामपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। मृतक समीर बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला था। मृतक समीर कुमार के भाई सूरज कुमार ने रामपुर थाने में रॉबिन सिंह, अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, गौरव यादव और अफीफ सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मुख्य आरोपी रॉबिन सिंह ने बीते शनिवार को मऊ शहर कोतवाली में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस ने रॉबिन सिंह, सुबोध सिंह, अफीफ, आकाश, गौरव यादव, अविनाश सिंह, सोनू राजभर और सैफ अली को गिरफ्तार किया है। बलिया जिले से अनंत सोनी और दिलीप उर्फ राका को भी पकड़ा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र में समीर उर्फ मंटू की पीट-पीटकर हत्या हुई थी। इसमें 4 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अन्य आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई, जिसके बाद कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
https://ift.tt/C6sxorn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply