मऊ जिले की रामपुर पुलिस ने समीर उर्फ मंटू हत्याकांड के दो फरार आरोपियों आकाश यादव और गौरव यादव को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। यह मामला समीर कुमार उर्फ मंटू की पीट-पीटकर की गई हत्या से संबंधित है। मृतक के भाई सूरज कुमार ने रामपुर थाने में रॉबिन सिंह, अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, गौरव यादव और अफीफ सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉबिन सिंह, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, ने शनिवार देर रात मऊ कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में सुबोध सिंह और अफीफ सहित दो अन्य आरोपियों को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र में समीर उर्फ मंटू की रॉबिन सिंह गैंग के सदस्यों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उन्होंने पुष्टि की कि फरार चल रहे आरोपी आकाश यादव, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था, को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। समीर हत्याकांड में मुख्य आरोपी रॉबिन सिंह समेत अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस शेष फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
https://ift.tt/qOYoewr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply