मऊ में समीर हत्याकांड के आरोपी अफीफ को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने मऊ कोर्ट परिसर में सरेंडर करने से पहले गेट से गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी अफीफ कोर्ट परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एसओजी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। वीडियो में एसओजी टीम के साथ कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह और सीओ नगर अंजनी कुमार पांडे भी नजर आ रहे हैं। मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मृतक समीर कुमार के भाई सूरज कुमार की तहरीर पर थाना रामपुर में रॉबिन सिंह, अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, गौरव यादव, अफीफ तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपए का इनामी रॉबिन सिंह ने शनिवार देर रात मऊ कोतवाली में सरेंडर कर दिया था। वहीं पुलिस पहले ही एक अन्य आरोपी सुबोध सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अन्य नामजद और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है। अब जानिए पूरा मामला… पहला हत्याकांड: युवक की गोली मारकर हत्या मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र में 25 नवंबर की रात समीर कुमार उर्फ मंटू पर सुनियोजित हमला किया गया था। शादी समारोह से लौटते समय मयारी गांव के पास चार पहिया वाहन से रास्ता रोककर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से बेरहमी से पिटाई की गई थी। गंभीर रूप से घायल समीर को पहले जिला अस्पताल मऊ, फिर वाराणसी BHU ट्रॉमा सेंटर और बाद में लखनऊ KGMU रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। समीर बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नंबर-2 का निवासी था। मामले में मऊ जिले के थाना रामपुर क्षेत्र के गांव चंदापार निवासी रॉबिन सिंह समेत 4 नामजद और दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था। मऊ पुलिस ने पहले रॉबिन सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बाद में इसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था। दूसरा हत्याकांड: शादी से लौटते समय हमला किया 13 दिसंबर को बलिया में उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड निवासी राहुल यादव उर्फ आयुष को बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर हालत में आयुष को पहले सीएचसी सीयर, फिर मऊ जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार नकाबपोश बदमाश दिखाई दिए थे। मामले में मऊ जिले के थाना रामपुर क्षेत्र के गांव चंदापार निवासी रॉबिन सिंह, उसके सहयोगी रोहित, राज और पवन सिंह नामजद आरोपी थे। बलिया के उभांव थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड में एक महिला समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
https://ift.tt/CyOd2HT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply