औरैया में शनिवार को जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने दोपहर 2 बजे तक फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस दौरान कुल 100 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 14 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत और जल निगम सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों को समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से निपटाने का निर्देश दिया, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी न हो। पुलिस अधीक्षक ने भी कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में फफूंद थाना क्षेत्र के रामपुर कुअर निवासी हरिकृष्ण, अनिरुद्ध कुमार और अवनीश कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार ने एक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खाता संख्या 258 में स्थित भूमि नंबर 145 पर विपक्षियों द्वारा जबरन मेड़ तोड़ दी गई है। पीड़ितों ने बताया कि जब वे दोबारा अपनी मेड़ बनाने का प्रयास करते हैं, तो विपक्षी उन्हें रोकते हैं। इस विवाद के कारण उनकी कृषि भूमि प्रभावित हो रही है और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित राजस्व अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य ही जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
https://ift.tt/cR7r82P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply