जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर पर हमला हुआ है। दबंगों ने उन्हें पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, लेकिन उन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा है। यह घटना सोमवार को शाम करीब 5 बजे कॉरिडिहा लपरी जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर हुई। जंग बहादुर शहर से खेतासराय थाना क्षेत्र के अर्जनपुर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन दबंगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और उन्हें बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें अधमरा छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जंग बहादुर को उपचार के लिए भेजा। जंग बहादुर ने सरायख्वाजा थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। हालांकि, पुलिस पर एक शिक्षक को बचाने के लिए मुकदमा दर्ज करने से इनकार करने का आरोप है। लोगों का कहना है कि जंग बहादुर फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ एक मुहिम चला रहे थे। इस मुहिम के तहत अवैध अस्पतालों और बिना डिग्री के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायतें की गई थीं, जो कथित तौर पर भ्रूण जांच और अन्य गलत गतिविधियों में शामिल थे। जांच के बाद कई अस्पताल बंद हो गए थे, जिसके बाद जंग बहादुर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। जंग बहादुर का आरोप है कि डॉक्टरों ने गोलबंदी करके उन पर हमला किया है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देने से बचते हुए फोन काट दिया।
https://ift.tt/uZebm7x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply