ग्रेटर नोएडा के तिलपता स्थित वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को उड्डयन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में देश की सबसे कम उम्र की महिला कमर्शियल एयरलाइन कैप्टन निवेदिता भसीन और एयर होस्टेस गीता भाटी ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को पायलट और एयर होस्टेस बनने के लिए जागरूक किया और उड्डयन क्षेत्र में भविष्य बनाने के गुर बताए। कैप्टन निवेदिता भसीन ने भारतीय विमानन जगत में अपने समर्पण और दृढ़ता से एक विशेष स्थान बनाया है। उन्होंने मात्र 26 वर्ष की आयु में बोइंग 737 की कमान संभालकर दुनिया की सबसे युवा महिला जेट कैप्टन का खिताब हासिल किया। इसके बाद उन्होंने एयरबस 300 की कप्तानी भी की और 22,000 से अधिक उड़ान घंटे पूरे किए। वर्ष 1985 में, वह दुनिया की पहली ऑल-वुमेन क्रू फ्लाइट की सह-पायलट बनीं। उन्होंने एयर इंडिया की पहली महिला चीफ सेफ्टी ऑफिसर के रूप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली। कैप्टन भसीन ने 2011 के लीबिया संकट के दौरान भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस कार्यक्रम में कैप्टन विभा पराशर (A350 पायलट), बॉबी चौधरी (ग्लाइडर पायलट), निधि मित्तल (ग्लाइडर पायलट एवं स्पीच फैसिलिटेटर) और एयर होस्टेस गीता भाटी भी उपस्थित थीं। कॉलेज में उनका भव्य स्वागत किया गया। सभी वक्ताओं ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें कभी हार नहीं माननी चाहिए और यह सोचकर चुप नहीं बैठना चाहिए कि वे लड़कियां हैं। उन्होंने जोर दिया कि लड़कियां कुछ भी हासिल कर सकती हैं।
https://ift.tt/y9l0YDM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply