बुलंदशहर के काजमपुर देवली गांव में ग्राम पंचायत की बैठक के दौरान प्रधान पति सदाकत पर हमला किया गया। यह घटना गांव में सफाई शुल्क लागू करने के विरोध में हुई। बीच-बचाव के लिए आईं ग्राम प्रधान अफरोज को भी धक्का देकर गिरा दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रधान पति सदाकत ने कोतवाली देहात पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को गांव में ग्राम पंचायत की तीसरी खुली बैठक चल रही थी। इसी दौरान गांव निवासी फुरकान बैठक स्थल पर पहुंचा और ग्राम पंचायत सचिव तथा प्रधान से अभद्रता करने लगा। जब सदाकत ने इसका विरोध किया, तो आरोपी फुरकान उन्हें सचिवालय से बाहर खींच लाया। सदाकत का आरोप है कि फुरकान ने अपने साथी फरदीन के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। जब ग्राम प्रधान अफरोज ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो दोनों आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। सदाकत के अनुसार, ग्राम पंचायत में सफाई शुल्क लागू करने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए थे। शासन ने बेहतर विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त 30 लाख रुपए की ग्रांट के साथ यह शुल्क लगाने का निर्देश दिया था। इस शुल्क के तहत प्रति घर से प्रतिदिन एक रुपए, दुकान से प्रतिमाह 50 रुपए और बारात घर से प्रतिमाह एक हजार रुपए निर्धारित किए गए थे। शुल्क लागू करने से पूर्व नोटिस चस्पा कर ग्रामीणों से आपत्तियां भी मांगी गई थीं। पुलिस ने प्रधान पति सदाकत की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/5p9KAYV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply