DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सफाई में लापरवाही पर कंपनी पर एक लाख का जुर्माना:आगरा नगर निगम अधिकारियों के निरीक्षण में खुली पोल, SFI का वेतन रोका, ZSO से स्पष्टीकरण तलब

आगरा की सड़कों पर धूल-मिट्टी और खराब सफाई व्यवस्था मिलने पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की है। मैकेनिकल स्विपिंग का कार्य करने वाली संस्था राजराजेश्वरी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही लापरवाही बरतने पर एसएफआई चंद्र पाल का वेतन रोकने और हरीपर्वत जोन के जेडएसओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इन अधिकारियों ने किया निरीक्षण नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कराया गया। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने हरीपर्वत जोन, सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय ने लोहा मंडी, उपनगर आयुक्त डा. सरिता सिंह ने छत्ता और पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने ताजगंज जोन का निरीक्षण किया। खेरिया मोड़ पर संतोषजनक नहीं मिली सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान ईदगाह चौराहे से खेरिया मोड़ तक सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। वर्टिकल गार्डन पर धूल जमी मिली, पेड़ों की छंटाई अधूरी थी और सड़क व डिवाइडर के आसपास धूल-मिट्टी पाई गई। ताजमहल पश्चिमी गेट से अबंतीबाई चौराहे तक कुछ स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त मिली। फतेहाबाद रोड पर थाली वाला रेस्टोरेंट के पास पानी की लीकेज की समस्या पाई गई। वहीं चाणक्य होटल से अमर होटल के बीच सड़क की स्थिति भी खराब मिली। खराब सफाई व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने मैकेनिकल स्विपिंग एजेंसी पर जुर्माना लगाने और संबंधित एसएफआई का वेतन रोकने के निर्देश दिए। पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर हरीपर्वत जोन के जेडएसओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसके अलावा न्यू आगरा क्षेत्र में दुकानों पर डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश एसएफआई जोगेंद्र दिए गए हैं। भावना स्टेड रोड पर मिली गंदगी
भावना स्टेट रोड पर सड़क और फुटपाथ के दोनों ओर गंदगी पाई गई। हिन्दी संस्थान रोड पर मेकेनिकल स्विपिंग संतोषजनक नहीं मिली, जबकि मुगल रोड पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ पाई गई।
कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र में कई स्थानों पर खुले में मूत्रालय की समस्या सामने आई। कुछ जगहों पर सीएनडी वेस्ट भी पाया गया। वाटर वर्क्स के पास नाले का पानी सड़क पर बहता मिला, जिसे तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क और डिवाइडर की नियमित धुलाई सुनिश्चित करने को कहा गया। रामबाग से टेढ़ी बगिया रोड पर अतिक्रमण और कूड़े के ढेर पाए गए। अंबेडकर वाटिका की दीवार पर चिपके पोस्टरों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।
रामबाग चौराहे से एत्माद्दौला अंबेडकर पुल तक निरीक्षण के दौरान राधाकृष्ण मंदिर के पास ट्री गार्ड टेढ़े और पेड़ सूखे हुए मिले, जिन्हें शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि सफाई व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों व एजेंसियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


https://ift.tt/M57HQuO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *