फतेहपुर जिले में चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआईआर (सिस्टेमैटिक इलेक्टर वेरिफिकेशन) फॉर्म भरवाने का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है। बीएलओ शहर से लेकर गांव तक वोटरों को फॉर्म देकर भरवा रहे हैं। हालांकि, फॉर्म जमा करने के बाद अब बीएलओ को 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिल रही है, जिससे मैपिंग का कार्य बाधित हो रहा है। इस समस्या को लेकर हुसैनगंज विधानसभा से सपा विधायक उषा मौर्य ने चिंता व्यक्त की है। विधायक उषा मौर्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर मजरे इदरीशपुर में चल रहे एसआईआर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान गांव के लोगों ने उन्हें अपनी समस्या बताई। विधायक ने वहां मौजूद तीनों बीएलओ से भी बात की। विधायक उषा मौर्य ने बताया कि बीएलओ को 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिली है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम से फोन पर बात की, जिन्होंने मामले को देखने का आश्वासन दिया। विधायक ने एसडीएम से कहा कि यह एक बड़ी समस्या है और इससे आगे चलकर मतदाताओं के नाम काटने में काफी दिक्कत होगी। उन्होंने जोर दिया कि सरकार और अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे इस समस्या को दूर करें, क्योंकि एक बूथ में 734 वोटर होने के बावजूद ग्राम सभा के कई लोगों के नाम लिस्ट में नहीं हैं। बीएलओ विकास सचान ने भी पुष्टि की कि उन्हें एसआईआर कार्य में बीएलओ बनाया गया है और 2003 की वोटर लिस्ट न मिलने के कारण मैपिंग नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को जब एसडीएम मौके पर आई थीं, तो उन्होंने यह समस्या बताई थी। एसडीएम ने एक पीडीएफ दिखाया था, लेकिन उसमें भी 2003 की लिस्ट उपलब्ध नहीं थी।
https://ift.tt/DzI6ta2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply