समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी ने ज्ञानपुर के कंसापुर स्थित जिला कार्यालय (लोहिया ट्रस्ट) में एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विधानसभावार एसआईआर (SIR) फॉर्म अपलोडिंग की समीक्षा की गई। अंसारी ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया। अंसारी ने एसआईआर के काम को सावधानी और जिम्मेदारी का बताया और इसमें की जा रही जल्दबाजी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग आपस में मिले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ की सहायता के लिए नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को सहायक के तौर पर रखा जा रहा है और कई जगहों पर एसआईआर फॉर्म वितरित नहीं किए गए हैं। अंसारी ने यह भी दावा किया कि संविधान के तहत मिले अधिकारों और आरक्षण को छीनने की तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय सचिव ने आगे कहा कि अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उन्हें ड्यूटी पर न दिखाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बिना किसी उचित प्रशिक्षण के एसआईआर प्रक्रिया का काम कराया जा रहा है, जिससे इसकी सटीकता पर सवाल उठते हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, पूर्व विधायक मधुबाला पासी, आरिफ सिद्दीकी, सोभनाथ यादव, राजेन्द्र दुबे, सरिता बिंद, सन्तोष यादव, लालचन्द बिंद, केशनारायण यादव, बाबा बिंद, दिलीप भीम कनौजिया, महेश पाल, मयंक यादव, कमला महतो, सुभाष यादव, सुहेल अंसारी, दिलीप पासी, डॉ. पवन विश्वकर्मा, हिमान्सु यादव, विनोद यादव, इबरार अंसारी, शैलेश यादव, करिया पाल, मनोज कनौजिया, शिवप्रसाद यादव और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/t8xMjXZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply