बिजनौर में समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी और जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची और ASD सूची में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले ही बीएलओ के पास भेजी गई सूचियों में बड़ी संख्या में जीवित मतदाताओं को मृत दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त, शादी के बाद ससुराल में रह रहीं महिलाओं को गलत तरीके से ‘बेटी’ दर्शाकर ASD सूची में शामिल किया जा रहा है, जिससे उनके मताधिकार पर सीधा असर पड़ रहा है। नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी ने कहा कि ऐसी लापरवाही लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते त्रुटियों को सुधारा नहीं गया, तो बड़ी संख्या में पात्र मतदाता अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से ASD सूची की गहन जांच, बीएलओ की गलत प्रविष्टियों के लिए जिम्मेदारी तय करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे। जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरता से लेने और पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही ताकि पात्र मतदाताओं के नाम सूची से न हटें। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक और जनस्तर पर निरंतर निगरानी और संघर्ष जारी रखेंगे। प्रतिनिधिमंडल में नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी एवं जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के अलावा सतपाल सिंह, नसीम प्रधान, अखलाक, पप्पू एवं अहमद खिज़र खान भी शामिल रहे।
https://ift.tt/hzXUJQe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply