DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सपा ने SIR समय सीमा बढ़ाने की मांग की:युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बोले- भाजपा सपा समर्थकों के नाम कटवाने का प्रयास कर रही

देवरिया में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं की एक बैठक में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से चुनाव आयोग से एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग की। यह बैठक गुरुवार को दीवानी कचहरी रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में आयोजित हुई थी। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे अपने-अपने बूथों पर सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ मतदाताओं की एसआईआर प्रक्रिया में सहायता करें। उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और किसी का नाम कटने न पाए। रणवीर यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से सपा समर्थक मतदाताओं के नाम कटवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पीडीए समाज सहित सभी वर्गों की सक्रिय मदद करने का आह्वान किया। यादव ने चेतावनी दी कि यदि एसआईआर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नहीं हुई तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकते हैं और मतदाता सूची से नाम हट सकते हैं। यादव ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग बिना पूरी तैयारी के एसआईआर करा रहा है। उनके अनुसार, बीएलओ को सही प्रशिक्षण नहीं मिल सका है, जिसके कारण एसआईआर की गति बेहद धीमी है। उन्होंने आयोग के दावे का खंडन किया कि सभी फॉर्म वितरित कर दिए गए हैं, यह कहते हुए कि वास्तविकता में बड़ी संख्या में मतदाताओं तक फॉर्म अभी पहुंचे ही नहीं हैं। उन्होंने समय सीमा बढ़ाने का एक और कारण बताया कि वर्तमान समय में किसान खेती-बारी में व्यस्त हैं। इसके अतिरिक्त, शादियों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का भी दौर चल रहा है, ऐसे में लोगों के लिए समय पर एसआईआर पूरा करना मुश्किल हो रहा है। इसलिए, आयोग को चाहिए कि वह प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाकर आम लोगों को पर्याप्त समय उपलब्ध कराए, ताकि वे मतदाता सूची में अपना नाम सही करवा सकें या नया नाम जुड़वा सकें। बैठक में राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन, रामनरायण, श्रीकिशुन यादव, अनीश कुशवाहा, लालजी यादव, दिलीप, चंद्रभान यादव, सहातम यादव, राहुल कन्नौजिया, रामबृक्ष राजभर, रामविश्वाश सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


https://ift.tt/GBNpIYd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *