भदोही में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय (लोहिया ट्रस्ट) में लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके विचारों को आत्मसात कर समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने राजनारायण के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी के लिए 17 साल जेल में बिताए। उन्होंने बताया कि राजनारायण अपने 69 साल के जीवनकाल में 80 बार जेल गए। जिसमें तीन साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद थे। यह उनकी जन सरोकारों से गहरी जुड़ाव को दर्शाता है। यादव ने आगे कहा कि राजनारायण ने हर उस मुद्दे पर आवाज उठाई जो आम जनता से जुड़ा था। उन्होंने आजाद भारत में बढ़ती ‘अंग्रेजियत’ के खिलाफ ‘अंग्रेजी हटाओ आंदोलन’ शुरू किया, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शुरू होकर देशभर में फैला। अन्य वक्ताओं ने बताया कि राजनारायण ने एक ओर जहां कांग्रेस की सबसे ताकतवर नेता इंदिरा गांधी को कोर्ट और चुनाव दोनों में हराया, वहीं दूसरी ओर दलितों के उत्थान के लिए बड़ा आंदोलन चलाया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दलितों के प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, सोभनाथ यादव, शैलेश सिंह मंटु, संतोष यादव, लालचंद बिंद, मुन्ना खां, प्रदीप वियोगी, बाबा बिंद, महेंद्र गोड़, दिलीप पासी, रवि यादव, लालजीत दुबे, संतोष यादव और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/zwaHQFR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply