फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) महानगर अध्यक्ष ने नेतृत्व में जनपद की 311वीं वर्षगांठ मनाई। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में त्रिपोलिया चौक पर केक काटकर यह आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि फर्रुखाबाद जनपद की 311वीं वर्षगांठ को समाजवादी पार्टी हर वर्ष की तरह हर्षोल्लास के साथ मनाती है। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद के पूर्वजों ने इसे विकसित करने की सोच के साथ स्थापित किया था। मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में फर्रुखाबाद लगातार पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां के छपाई के कारखाने जयपुर और दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में चले गए हैं, और बड़े उद्योग भी अन्य शहरों की ओर रुख कर चुके हैं। उन्होंने भाजपा सरकार और स्थानीय नेताओं पर फर्रुखाबाद की जनता को ठगने का आरोप लगाया। सपा नेता ने कहा कि जिले को न कोई एक्सप्रेस-वे मिला और न ही कोई बड़ा उद्योग स्थापित किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि विकास के नाम पर रेलवे रोड को भी ‘चौपट’ कर दिया गया है। मिश्रा ने आम जनता से अपील की कि यदि वे विकसित फर्रुखाबाद चाहते हैं, तो 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव न केवल फर्रुखाबाद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को विकसित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा अमित यादव गोल्डी, महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, ओम प्रकाश शर्मा, वीना शर्मा, खुर्शीद खान, सभासद कुलदीप भारद्वाज उर्फ बंटी, हसीन, अभिषेक गुप्ता और सत्यम सहित कई अन्य सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/1TWAq0a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply