भदोही के ज्ञानपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक लोकप्रिय भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और दलितों के साथ होने वाले सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया। प्रदीप यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक और भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि उनके मिशन को पूरा करने और समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सभी को एकजुट होकर विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। इस कार्यक्रम में जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, अंजनी सरोज, राजेंद्र दुबे, सुधीर गौतम, केशनारायण यादव, लालचंद बिंद, सुरेश साहू, सलाउद्दीन अंसारी, कमला महतो, मुन्ना खां, दानिश सिद्दीकी, संतोष यादव, मनोज कनौजिया, महेंद्र गोंड, महेंद्र यादव, अयोध्या साहू, राजन यादव, गुलाब राईन, विधा पासी, प्रमोद पाल और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ‘पप्पू’ सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/BgOvS5c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply