देवरिया में समाजवादी पार्टी के युवा नेता विजय रावत ने बरहज स्थित सरयू नदी पर पीपा पुल न लगाए जाने को लेकर सरकार और विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पीपा पुल नहीं लगाया गया और मोहन सेतु का काम शुरू नहीं हुआ, तो नदी तट पर जन आंदोलन किया जाएगा। रावत ने कहा कि पीपा पुल न होने के कारण हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नावों के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं। उन्होंने इस स्थिति को गंभीर बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष पीपा पुल लगाने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये स्वीकृत किए थे, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने भ्रष्टाचार कर धनराशि का दुरुपयोग किया। इसके परिणामस्वरूप पुल एक दिन भी नहीं चल सका। सपा नेता के अनुसार, बरहज क्षेत्र के लिए पीपा पुल एक जीवनरेखा है, जिसका आश्वासन हर चुनाव में दिया जाता है, लेकिन काम आज तक अधूरा है। सपा नेता ने सरयू नदी में नाव पर सवार होकर स्वयं हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एक ही नाव में सैकड़ों लोग सवार हो रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रविवार को भी एक नाव बीच धारा में डगमगाकर फंस गई थी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रावत ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मोहन सेतु का निर्माण कार्य भी पिछले दस वर्षों से ठप पड़ा है। यदि सेतु और पीपा पुल का कार्य समय पर पूरा हो जाता, तो हजारों लोगों को आज जोखिम उठाकर नाव से नदी पार नहीं करनी पड़ती। विजय रावत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया, तो समाजवादी पार्टी नदी के इसी तट पर बड़ा धरना-प्रदर्शन आयोजित कर जन आंदोलन करेगी। इस दौरान विकास कुमार, संजय निषाद, आलोक पांडेय, दिनेश यादव, राहुल यादव, अखिलेश कुशवाहा, अमरेंद्र सिंह, राम निषाद, आलोक कुमार, महावीर गुप्ता और सुरेंद्र यादव सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/S40c6jG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply